जशपुर नगर:- जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त शाला प्राचार्य/प्रधान पाठक,सीएसी व ब्लॉक के अधिकारियों को एक विशेष संदेश जारी किया गया है । जिसने उन्होंने बरसात के दौरान स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य तथा घटना को देखते हुए यह संदेश जारी किया है ।
क्या है उस संदेश में
सभी beo,abeo,brc, प्राचार्य गण बारिश के मौसम के दृष्टिगत शाला संचालन में निम्न सावधानी बरते ताकि शाला में कोई अपरिहार्य घटना घटित न हो :
1 शाला परिसर , शौचालय तक जाने के रास्ते आस पास में घास व अन्य अनावश्यक पौधों की नियमित सफाई कराना।_
2 शाला परिसर/आस पास में पुराना जर्जर भवन , शौचालय यदि हो तो उसे तत्काल डिस्मेंटल कराना। *_
3 शाला में लगे बिजली के तार व लूज वायरिंग ,कटे झूलते हुए खुले वायर,बगैर स्विच के बोर्ड , पोल से सर्विस कनेक्शन टूटा हुआ सभी स्थितियो को सूक्ष्म अवलोकन कर तत्काल सुधार कार्य करवाएं।_
4 शाला परिसर में खुला कुंआ, खुला बोरिंग हो तो तत्काल बंद कराकर सुरक्षित करा लें। आस पास में नदी, तालाब हो तो बच्चे उधर खेलने न जाए शिक्षक हिदायत दे व ध्यान रखे। बारिश व चलते हवा के समय पेड़ के नीचे खड़े न रहे।_
5 एमडीएम संचालन में किचन व बर्तन की सफाई , पुराना खाद्य सामग्री का उपयोग न हो आदि का विशेष ध्यान दिया जावे। उपरोक्त स्थितियो को ध्यान में रखते हुए शाला का संचालन कराए साथ ही सभी आवश्यक सावधानी बरते ताकि बारिश के मौसम में शाला में कोई अपरिहार्य घटना घटित न हो अन्यथा सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाला प्राचार्य/प्रधान पाठक,सीएसी व ब्लॉक के अधिकारियों की होगी।कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देवे ।_