Sarangarh :-थानाप्रभारी निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में दिनांक 16 .07 .23 को एक व्यक्ति खैरझिटी नाला के पास पैदल आ रहा है कि – सूचना पर,घेराबंदी किया ,जो पुलिस को देखकर भागने लगा। आरोपी द्वारा अवैध महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने रखे रंगे हांथ पकड़ा गया । आरोपी नंदलाल भास्कर पिता मंगल राम भास्कर उम्र 32 साल ग्राम झरनिडिह थाना सलिहा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 25 कच्ची महुआ शराब कीमती 25 सौ ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । जिसे मा, न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उपजेल सारंगढ़ भेजा गया । प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना निरीक्षक कामिल हक, ASI नरेंद्र मनहर, आ सत्येंद्र बंजारे प्रवेश भारती, अमृत खूटे, राजेंद्र दीक्षित एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा ।