जशपूर बगीचा:- जशपुर विधानसभा क्षेत्र के तेजतर्रार विकास पुरूष विधायक विनय भगत इन दिनों सघन जनसंपर्क दौरे पर हैं । इसी कड़ी में जशपुर विधायक विनय भगत आज बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत रोकड़ा में जनसंपर्क के साथ मुख्यमंत्री परिवार सहायता राशि चेक का वितरण किया ।
इस दौरान विधायक विनय भगत के साथ जशपूर ब्लॉक अध्यक्ष(शहर) सूरज चौरसिया,ब्लॉक महामंत्री जशपुर सतीष गुप्ता,बगीचा जनपद के लिपिक कौशिल्या गुप्ता,सचिव संघ के अध्यक्ष व सन्ना क्षेत्र के करारोपण अधिकारी प्रदीप गुप्ता,बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता,रोकड़ा सरपंच कवर साय, सचिव सलमोन तिर्की,व बगीचा जनपद के विभिन्न पंचायतों से आये हुए सरपंच सचिव के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि जशपूर जिले के तेज तर्रार विधायक विनय भगत आज जशपुर जिले के सबसे खूबसूरत पाठक्षेत्र बगीचा जनपद के रोकड़ा ग्राम पंचायत के जनसंपर्क कार्यक्रम में थे। उस दौरान ग्रामीणों ने उनका लोक नृत्य व फूल माला से भव्य स्वागत किया
जनसंपर्क के दौरान विधायक विनय भगत ने सरबकोम्बो के जाम पानी मे ग्रामीणों की मांग पर 24 घंटे के भीतर बिजली लगाने की मांग को पूरा कर भूमिपूजन किया ।
विधायक विनय भगत ने वहां उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप मुझे रात के 12 बजे भी याद करें आपका सेवक आप सभी की मदद के लिए हमेशा तत्पर है ।
विधायक विनय भगत ने ग्रामीणों की मांग पर रोकड़ा के गिर्राडाँड़, जामुन जोबला में बिजली जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
विधायक विनय भगत कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत रोकड़ा सहित विभिन्न पंचायतों से आये हुए 22 परिवारों हितग्राहियों को गरीबी रेखा के तहत राशन कार्ड सहित विभिन्न पंचायतों से आये हुए 18 गरीब परिवारों को परिवार सहायता राशि चेक का वितरण किया ।