जशपुर सन्ना:- जशपुर में वैसे तो बहुत से स्कूल एकल शिक्षक होने से बच्चे परेशानियों का दंश झेल रहे हैं । ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां एकल शिक्षक होने के कारण उस उस स्कूल के बच्चों के पालक काफी नाराज हो गए हैं जिसको लेकर अभिभावकों ने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी(रा) बगीचा से किए हैं ।
55 बच्चे में एक शिक्षक
दरअसल पूरा मामला जसपुर जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला लोरो की है जिस स्कूल में करीब 55 कोरवा समेत अन्य समुदाय के आदिवासी बच्चों पर एक शिक्षक थे अभी भी एक ही शिक्षक हैं और शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई में इसका काफी हद तक प्रभाव पड़ रहा है ।
बच्चों को स्कूल भेजना बंद
वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो 27 जुलाई 2023 से बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे क्योंकि शिक्षक नहीं होने कारण आदिवासी कोरवा बच्चों का पढ़ाई लिखाई नहीं हो पा रहा है।
जिससे वहां अध्ययनरत बच्चों के भविष्य में इसका प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी बगीचा से तत्काल शिक्षक की मांग की है ।
अब देखना होगा की शिक्षा विभाग या राजस्व विभाग मामले में कितना संवेदनशील है तथा कब तक शिक्षक की व्यवस्था करती है