शासकीय कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सर्पदंश के बारे में दी जाएगी विस्तृत जानकारी
जशपुर:- सर्पदंश जन जागरूकता अभियान जिले के समस्त विकास खंडों में चलाया जाएगा। जिस के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्पदंश प्रशिक्षण कार्ययोजना तैयार किया गया है। कार्ययोजना अनुसार विकासखण्ड फरसाबहार में 27 एवं 29 जुलाई को, दुलदुला एवं कुनकुरी विकासखंड में 26 जुलाई को, बगीचा विकासखण्ड में 31 जुलाई एवं 04 अगस्त को, जशपुर विकासखण्ड में 02 अगस्त को, मनोरा विकासखंड में 05 एवं 08 अगस्त को, कांसाबेल में 03 अगस्त को, पत्थलगांव में 01 एवं 03 अगस्त को सरपंच, सुपरवाईजर, डब्ल्यूसीडी, मितानिन, एमटी, बीसी, सुपरवाइजर स्वास्थ्य, सी.एच.ओ. ए.एन.एम. बैगा-गुनिया, गांव प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सर्पदंश जन जागरूकता अभियान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों की नियत तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख सामाजिक, कार्यकर्ताओं को सर्प के संबंध में जानकारी सर्पदंश के बचने के उपाय एवं सर्पदंश होने पर ईलाज इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय किया जाएगा। इस हेतु स्वास्थ्य अधिकारी ने जशपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला तेतरटोली के सहायक शिक्षक श्री कैसर हुसैन को सर्पदंश प्रशिक्षण कार्ययोजना के समय-सारणी अनुसार विकासखंड स्तर पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण देने के लिए कहा है ।