● चुनाव जीतने के बाद प्रथम आगमन एवं सघन दौरा
● सामाजिक मांग पत्र लेकर मुख्यमंत्री से भेंट किया
● रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर में हुआ सम्मान
● 2 दिन और रहेंगे छत्तीसगढ़ के दौरे पर
● आज 10 से 12 स्थानों में होगी सभाएं
रौनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रवण प्रसाद गुप्ता जी इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर हैं। इस क्रम में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर रौनियार समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में रौनियार भवन के लिए भूमि एवं निर्माण राशि की मांग सहित रौनियार जाति के लोगों को पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया तथा समाधान हेतु निवेदन किया। इसके साथ ही उन्होंने रौनियार जाति को सेंट्रल ओबीसी सूची में शामिल करने का मांग पत्र भी सौंपा।
माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात में मुख्यमंत्री के निज सहायक श्री विनयशील गुप्ता जी ने अहम भूमिका निभाई। रायपुर में अध्यक्ष महोदय श्रवण जी एवं उनकी टीम के सदस्यों की अगुवाई, सामाजिक मीटिंग व्यवस्था, मंत्रालय भ्रमण एवं कार्यक्रम संयोजन में श्री बसंत गुप्ता जी का सहयोग उत्तम रहा। अध्यक्ष जी के साथ यात्रा सहायक के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोपाल रौनियार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री गनपत गुप्ता, सामूहिक विवाह आयोजन समिति सदस्य श्री संजय गुप्ता, गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ गुप्ता शामिल रहे।
इस क्रम में राष्ट्रीय टीम ने रायपुर रौनियार समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया और कहा कि सामाजिक एकता ही प्रगति का प्रथम पायदान है। राजधानी के अध्यक्ष श्री शिवन लाल गुप्ता, सचिव श्री शिव गुप्ता, श्री विजय गुप्ता, श्री अनिल गुप्ता सहित अनेक महिला सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का शानदार अभिनंदन किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भिलाई दुर्ग और बिलासपुर में सभाएं की और सभी से सक्रिय एवं एकजुट रहकर सामाजिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान राष्ट्रीय टीम ने दुर्ग थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्री उमेश गुप्ता से भेंट कर छत्तीसगढ़ की माटी पुत्र को समाज का मान बढ़ाने पर बधाई दिया। इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, रमेश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। बिलासपुर में श्री शैलेश गुप्ता की अगुवाई में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में बोलते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि महासभा की ओर से समाज के होनहार बच्चों के सम्मान, आर्थिक रूप से जरूरतमंद कन्याओं के विवाह सहित प्रतिभाशाली महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम की योजना तैयार की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के यात्रा प्रभारी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष जी आगामी 2 दिवस छत्तीसगढ़ के भ्रमण में रहेंगे। 2 जुलाई को वे सलका (सूरजपुर), रघुनाथपुर, बतौली, सीतापुर, सराईपारा, लैलूंगा, कोतबा जशपुर आदि सहित राज्य की कई नगर एवं सामाजिक इकाइयों में भ्रमण करेंगे तथा आयोजित सभाओं में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य में समाज के लोगों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करने आए हैं। उनका विश्वास है कि पूरे राष्ट्र के रौनियार एक होकर सशक्त बनेंगे और निश्चित ही विकास का इतिहास रचेंगे। यात्रा प्रभारी ने बताया कि यात्रा के दौरान अन्य इकाइयों से प्राप्त आमंत्रण सह सभा सूचना के अनुसार उनका पड़ाव रहेगा।