जशपुर नगर—- (राष्ट्रीय सेवा योजना का विधिवत उद्घाटन समारोह लोखंडी में सम्पन्न) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी में भारत भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना की नई इकाई की अनुमति प्राप्त होने के फलस्वरूप आज राष्ट्रीय सेवा योजना का विधिवत उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
जिसमें रासेयो के पंजीकृत छात्र छात्राओं सहित विद्यालयीन छात्र छात्रा एवम ग्रामवासी उपस्थित थे। इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय रक्षित प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जशपुर नगर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं सलाहकार सदस्य राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के रूप में उपस्थित थे ।सर्वप्रथम एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया अतिथियों के स्वागत उपरांत मुख्य अतिथि डॉ विजय रक्षित ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्य के रूप में आप समाज सेवा के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व का विकास ही नहीं बल्कि जीवन में आने वाली बड़ी चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकेंगे उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर पर 240 घंटे श्रमदान किया जाकर सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेकर छात्र छात्रा ‘*ए’ प्रमाण पत्र* की परीक्षा दे सकेंगे राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर महाविद्यालय में प्रवेश के समय उन्हें इस अंक का लाभ मिल सकेगा
साथ ही उन्होंने बताया कि छात्र जो ए प्रमाण पत्र धारी होकर महाविद्यालय में प्रवेश लेंगे उन्हें मात्र 1 वर्ष में बी प्रमाण पत्र एवं दूसरे वर्ष में सी प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा इनमें उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय शिविरों में जाने का मौका प्राप्त होता है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का उत्कृष्ट छात्र छात्रा दिल्ली के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होते हैं उनका व्यक्तित्व राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर का हो जाता है उनमें क्रमशः बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक एवं तार्किकता का विकास होता है उन्होंने बताया कि स्वयं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम समन्वयक एवं राज्य स्तरीय सलाहकार सदस्य के रूप में हमेशा राष्ट्रीय सेवा योजना उन्हें ऊर्जा देता रहा है ।जीवन में आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सके हैं ।
उन्होंने संस्था के प्राचार्य सुगंती बुनकर कार्यक्रम अधिकारी जगतपाल भगत एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती तिग्गा को बधाई देते हुए जिले के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयास करने को कहा इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लोखंडी की सरपंच श्रीमती अणिमा एक्का उपस्थित थी राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार पाठक ने जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राओं के समूह को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कई प्रकार के जनजागरूकता, सफाई, पर्यावरण सुरक्षा सामाजिक सद्भाव के सम्बंध में मिलकर कार्य करने सम्बन्धी जानकारी दी।
कार्यक्रम में क्रमशः क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक श्री गोविंद मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव के अंग्रेजी के व्याख्याता प्रदीप कुमार दास ने छात्रों को संबोधित किया कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुगंती बुनकर ने विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई स्थापित किए जाने हेतु डॉ विजय रक्षित का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।