जशपुर बगीचा:- नेहरू युवा केंद्र जशपुर व यूनिसेफ के मार्गदर्शन में शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय बगीचा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत आज वीरों का सम्मान किया गया साथ ही वृक्षारोपण कर अपने देश के प्रति देश भक्ति भावना को जागृत किया गया इसके साथ ही पंच प्रण का शपथ दिलाया गया और सभी को इस शपथ का पालन करने के लिए जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ में हमारे वीर सैनिक सम्मानित अमृत तिर्की सर उपस्थित रहे उनको स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया साथ में सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह एवं पुष्प कुछ देकर के सम्मानित किया गया।
समस्त कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी गुप्ता के द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी रानी दुर्गावती फाउंडेशन के सदस्य महाविद्यालय के सभी स्टाफ सरपंच सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।