मुकेश कुमार
लखनपुर क्षेत्र मे मूल निवासी आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया गया।क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया आदिवासी प्रमुखों के दिशा निर्देश पर डीजे साउण्ड सिस्टम ढ़ोल नगाड़ों तथा मांदर के थाप पर थिरकते हुए पारम्परिक भेष भूषा में आदिवासी कुनबे के लोगों ने नगर में रैली निकाली । साक्षरता मिनी स्टेडियम में आदिवासी समुदाय के महिला पुरुषो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई। आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में
आदिवासी समुदाय सभी वर्ग के लोग शामिल रहे। समुदाय प्रमुखो ने अपने संबोधन में कहा — आदि के मायने शुरू तथा वासी का मतलब रहने वाले अर्थात युग के आरंभ से रहने वाले।
कहा जंगल जमीन हमारी है। जिसमे समुदाय के हजारों लोग उपस्थित रहे
इसी दौरान सभी ग्राम पंचायत के सरपंच मौजूद रहे साथ ही अन्य आदिवासी भाई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए