जशपुर:- जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बगीचा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका, पद हेतु दिनांक 27/1/2023 को विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन उक्त भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ शासन महिला बाल विकास विभाग द्वारा भर्ती हेतु जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं करने एवम भर्ती में अनावश्यक विलंब होने के कारण भर्ती को निरस्त किया गया है। साथ ही 15 दिवस के भीतर पुनः विज्ञापन जारी करते हुए समय सीमा में नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी ।