जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान बेहतर कार्य हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को एसपी डी रविशंकर, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत की उपस्तिथि में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही जिले के साथ समस्त विभागों स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।
इसी कड़ी में जिले के बगीचा से 3 ग्राम पंचायतों के सचिव को सम्मानित किया गया जिसमे ग्राम पंचायत पंडरा पाठ के सचिव गणेश यादव को गोधन न्याय योजना व रीपा में बेहतर कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं ग्राम पंचायत सोनगेरसा पंचायत के सचिव श्रीमती ममता गुप्ता को गोधन न्याय योजना एवं अन्य कार्य हेतु तथा ग्राम पंचायत झगर पुर के सचिव श्रीमती आरती सिंह को गोधन न्याय योजना एवं अन्य कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।