भारत में टमाटर की कीमतें बढ़ी हुई हैं. ऐसी स्थिति में भारत को पहली बार टमाटर का आयात करना पड़ रहा है. पड़ोसी देश नेपाल मदद के लिए सामने आया है. हालांकि, टमाटर दे रहा नेपाल भारत से आग्रह कर रहा है कि वो उसे चावल और चीनी का आपूर्ति करे
टमाटर की कीमतों को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत की मदद के लिए पड़ोसी देश नेपाल सामने आया है. एक अधिकारी ने बताया है कि देश में टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने के लिए नेपाल से भारी मात्रा में टमाटर का आयात किया गया है. नेपाल से आयातित टमाटर अभी रास्ते में है और देश पहुंचते ही इसे उत्तर भारतीय राज्यों में आपूर्ति बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा
.
हिंदुस्तान टाइम्स को मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने जानकारी दी कि नेपाल से आयातित टमाटर को उत्तर भारतीय राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में भेजा जाएगा.
देश में टमाटर की कीमतें जुलाई के महीने से बढ़नी शुरू हुई थीं और एक वक्त ऐसा आया जब टमाटर 250 रुपये किलो बिकने लगा. कुछ जगहों पर टमाटर 300 रुपये किलो भी बिका. सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सब्सिडी पर टमाटर बेचना शुरू किया है. सब्सिडी वाले टमाटर की हालिया कीमत घटकर 50 रुपये हो गई है जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है.