रामजीवन यादव
जिले के सामरी क्षेत्र में साल 2020 में सीआरपीएफ बटालियन पर नक्सलियों द्वारा हमला करने के फरार इनामी नक्सली सुरजन यादव को पुलिस की टीम ने जशपुर से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार भी जप्त किया और कार्रवाई शुरू कर दिया है।
-नक्सली सुरजन यादव उर्फ पूतना ने साल 2018 में नक्सली ग्रुप में ज्वाइन किया था और नक्सलियों के लिए काम करता था साथ ही चेहरे पहचानने का काम करता था।साल 2020बम सामरी क्षेत्र में सीआरपीएफ बटालियन पर फायरिंग की गई थी इसमे एक जवान घायल भी हुआ था।पुलिस ने फरार नक्सली सुरजन यादव के ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित किया था और लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने इनामी नक्सली को जशपुर से गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है। वीओ02-गिरफ्तार हुए नक्सली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नक्सलियों ने उसे पैसे का लालच दिया था इसलिये वह नक्सली बन गया था,लगभग 3 साल तक नक्सली संगठन में काम करने के बाद वह उसे छोड़कर भाग गया था और लगातार दूसरे प्रदेश में लुक छिपकर काम कर रहा था।