मुकेश कुमार
सरगुजा – फुटबॉल प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि प्रमोद मिज के द्वारा खिलाड़ी से परिचय करते हुए खेल का शुभारंभ किया गया इस फाइनल मैच में समारोह मे फाइनल मुकाबले में बड़ेगांव इलेवन ओर अरगोती सरनापारा के बीच शानदार मुकाबला चला मैच के फाइनल प्रतियोगिता में इलेवन टीम शानदार खेल प्रदर्शन के साथ विजेता तथा अरगोती सरनापारा टीम उपविजेता रहा ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रबोध मिंज जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के दौरान जनपद सदस्य बिहारीलाल तिर्की जी भाजपा नेता विनोद हर्ष सरपंच बोनस राम ,सुमन सिंह जी अजय सोनी जी सुनिल अग्रवाल बृजेश चतुर्वेदी दीनानाथ यादव बिट्टू तिर्की गुड्डा सारथी धंगरा राम पैकरा सागर एक्का मादर साय संदीप एक्का सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे !