August 20, 2023
मुकेश कुमार IBN 24 NEWS
लखनपुर(सरगुजा) अपने पेट दर्द बिमारी से जूझ रहे एक किशोरी ने कीटनाशक सेवन कर जान दे दी। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा का है। जहां 19 अगस्त दिन शनिवार की रात कुमारी सुनीता गोंड पिता दिलीप गोंड उम्र 18 साल ने कीटनाशक सेवन कर लिया । कीटनाशक सेवन करने के बारे में घरवालों को नहीं बताई।शरीर में जहर फैलने से पीड़िता की हालत बिगडने लगा। 20 अगस्त रविवार को किशोरी द्वारा कीटनाशक सेवन किये जाने के बारे में परिजनों को मालूम होने पर पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया जहां दौरान इलाज के किशोरी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी पेट दर्द बिमारी से परेशान रहती थी। पुलिस शव की पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है ।तथा मामले को पंचनामा कारवाही में लिया है।