सोमवार को पूरे कस्बे में ईओ शिवप्रताप सिंह नरूका के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसके तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर स्थित एक दूकान सहित अन्य स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। हालांकि व्यापारियों ने नगरपालिका के इस अभियान में सहयोग करते हुएब् अधिकांश अतिक्रमण स्वयं ने हटा लिये थे।
ईओ शिवप्रताप सिंह नरूका ने बताया कि अभियान के तहत दो घंटे चेली काएरवाई में कस्बे के लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड से अहिंसा सर्किल व बाजार में अतिक्रमण हटवाये गये। ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानों से चबतुरो से बाहर आ रही टिन शैडो को दो दिन में हटाने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा रेहड़ियों के लिए सब्जी मंडी में जगह दी जायेगी। बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग के लिए जगह निश्चित की जाएगी। बाइक इत्यादि खड़ी करने के लिए लाइनिंग भी जाएगी।
इधर पालिका अध्यक्ष शेर सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार से बाजार, मुख्य सड़कों सहित प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।