मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर+(सरगुजा) धार्मिक आस्था से जुड़ी नाग पंचमी नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल में उमंग के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सावन सोमवार के मौके पर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव शंकर के साथ नागराज तक्षक के पूजा अर्चना किये। सबेरे से शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा।
स्थानीय प्राचीन स्वयं -भू -शिवमन्दिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर अखाड़े में 21 अगस्त दिन सोमवार को कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से आये पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का बेहतर प्रदर्शन किये। समिति द्वारा दंगल का आयोजन तीन वर्गों में युवा, बालक तथा छोटे बच्चों का कराया गया । जिसमें युवा वर्ग में विजेता पहलवान को प्रथम 2100 सौ द्वितीय 1100 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 500, सौ रूपये नगद पुरस्कार दिये जाने घोषणा के साथ प्रतिभागी पहलवानों को बाकायदा नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही छोटे बच्चे वर्ग के पहलवानों को भी 1100 , 500, 250 सौ रूपये तथा अन्य पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार कमेटी द्वारा दिया गया।
गौर करने वाली बात है कि नगर लखनपुर श्री हनुमान मंदिर अखाड़े में दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता कराने की बहुत पुरानी चलन रही है। पहलवानों के चेहरे ज़रूर बदले हैं बलेकिन परम्परा आज भी वही है।
प्रत्येक वर्ष आयोजन समिति द्वारा कुश्ती (दंगल )प्रतियोगिता कराया जाता है। फिलहाल अखाड़े में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पूर्व पहलवान और सेवानिवृत्त शिक्षक ऋषि मुनि राय के सुपुत्र मनोज राय एवं अमीत कुमार बारी ने कुश्ती के तौर तरीके को समझाते हुए पहलवानों से कुश्ती कला का प्रदर्शन कराया।
दंगल कार्यक्रम आयोजित कराने में राजू बारी, सुरेश जायसवाल,नरेंद्र पांडेय, त्रिभुवन यादव , सुजीत चौधरी रामनारायण दुबे, अन्य समिति सदस्यों का योगदान रहा। कुश्ती देखने दर्शकों की अपार भीड़ लगी रही।
भक्तों ने भगवान भोलेनाथ एवं हनुमान जी के मंदिर में माथा टेका वहीं अखाड़े में चल रहे कुश्ती का लुत्फ उठाया। नागदेव की पूजा के साथ नागपंचमी सम्पन्न हुई।