विधायक विनय के बेटे को सीएम बघेल ने कहा और लिटिल आईपीएस कैसे हो…
रायपुर/ जशपुर: आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जन्मदिन कांग्रेसी बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं । वहीं जशपुर विधायक विनय भगत सीएम हाउस रायपुर अपने बेटे प्रद्युम्न भगत के साथ पहुंचे एवं मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने विधायक श्री भगत के बेटे को मुंह मीठा भी कराकर कहा और लिटिल आईपीएस कैसे हो वहीं विधायक श्री विनय भगत के सुपुत्र कहा दादू जशपुर कब आएंगे तो मुख्यमंत्री ने कहा अच्छा फिर से आना है चलो भई नाती का आदेश है तो आना तो पड़ेगा ही तभी सभी ने खूब मजाकिया अंदाज में मुख्यमंत्री के साथ ठहाका लगाते नजर आए।