जशपुरनगर: आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी अपने नेता सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन हर एक सेवा भाव के साथ जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं जशपुर विधायक श्री विनय भगत के निर्देश पर जिला कांग्रेस महामंत्री संजीव भगत के मार्गदर्शन में जशपुर के कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन जिला कांग्रेस भवन में केक काटकर मुंह मीठा कराकर जन्मदिन भी मनाए।
इसके पश्चात आत्मानंद स्कूल के निर्माता सीएम भूपेश बघेल के स्कूल भी विधायक विनय भगत के समर्थक युवाओं ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।
वहीं ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सैकड़ों मरीजों को फल वितरण की और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना किए।