रायगढ़। पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए शहर के हृदय स्थल रामनिवास टाकीज चौक सहित दो स्थानों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दो युवकों को अधमरा कर फरार हुए एक बदमाश को कोतवाली पुलिस ने बाराद्धार में धर-दबोचा तो वहीं उसका साथी फरार बताया जा रहा है।
विदित हो कि बीते बुधवार को देर शाम करीब पौने आठ बजे शहर के हृदय स्थल रामनिवास टाकीज चौक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो बदमाश युवकों ने कंगालू पान भंडार के संचालक पुत्र रोहन श्रीवास पिता विनोद श्रीवास 22 वर्ष निवासी कैदीमुड़ा का चाकू से संघातिक ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। रोहन के सीना-पेट व हाथ में करीब छह प्रहार के निशान है। खून से लथपथ रोहन को पड़ोसी कपड़ा दुकानदार शेखर सहित अन्य लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुुंचाया गया। इन्हीं दो बदमाशों द्वारा दूसरी घटना को भी कुछ इसी तरह अंजाम दिया गया। जिसमें मिट्ठुमुड़ा दुर्गा चौक के समीप रहने वाले सलीम खान पर चाकू से हमला कर उसे भी अधमरा कर दोनो युवक फरार हो गए। देर शाम व्यस्तम इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना से पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस कप्तान के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने टीम तैयार कर अज्ञात आरोपियेां की पतासाजी शुरू की । इस दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थलों के आसपास लगे सीटी टीवी कैमरे के फुटेज निकाले और मुखबिरों का जाल फैलाया, मुखबिर के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात कर दोनों बदमाश रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकडक़र फरार हुए हैं। सूत्रों की माने तो इस बीच पुलिस ने बदमाश युवकों की शिनाख्त भी कर ली थी। तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम फरार आरोपियो का पीछा करते बाराद्वार पहुंची और एक बदमाश को दबोचने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिल गई। बताया जाता है कि पुलिस के सपड़ आया युवक शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले का निवासी है और उसका नाम दीपक सारथी है। वहीं उसके साथी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि फरार आरोपी जल्द ही उनके गिरफ्त में होगा। वारदात के कारणों के संबंध में बहरहाल यह जानकारी मिली है कि इन दहशतगर्दों ने भय व आतंक मचाने के उदेश्य से घटना कारित की है। हालाकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश भी जारी है।