जशपुर:- जशपुर जिले समेत प्रदेश में अब से कुछ ही महीनों के बाद वोटिंग होना है जिसको लेकर अब जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मतदान की तैयारियों में जुट गया है ।
इसी कड़ी में आज जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने आज मतदाता जागरूकता अभियान रैली शुरू कर लोगों को शत प्रतिशत वोटिंग करने जागरूक कर रहे हैं ।
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को व्यापारियों को तथा जिसका उम्र 18 वर्ष से अधिक हो उन लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले बोट दो संदेश के साथ मतदान करने के लिए शपथ लेने कहा गया । साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई। मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। मतदाताओं को बताया गया कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण होता है, आप स्वयं एवं अपने परिवारजनों के साथ सभी को अपना बहुमूल्य वोट देना हैं।