मुकेश कुमार (आईबीएन 24न्युज )
सरगुजा संभाग में कोरोना महामारी लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर और वंचित परिवारों जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन,जिला कोरिया, सुरजपुर एवं सरगुजा में प्रवासी मजदूरों के लिए सेवा कार्य और सरगुजा संभाग में कोरोना पीड़ितों को स्वास्थ्य सेवा और मास्क उपलब्ध कराने के लिए उल्लेखनीय कार्य हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम उपमुख्यमंत्री श्री टी सिंह देव ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को उनके कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने एवं पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए पीजी कालेज अंम्बिकापुर जिला सरगुजा के आडोटोरिएम में सम्मानित किया । सरगुजा रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर लुन्डा विधायक श्री प्रीतम राम जिला पंचायत सरगुजा के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री मल्लु पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सरगुजा जिला के विभिन्न कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंह देव ने किया। उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र साहू द्वारा कोरोना काल और लाकडाउन में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के माध्यम से हेल्प लाइन नंबर जारी कर अनेक प्रवासी लोगों को पुरे भारत वर्ष में सुखा राशन और भोजन उपलब्ध करवाया था। पुरे भारतवर्ष में कोरौना महामारी एवं लाकडाउन के समय में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किया गया था। इसके पुर्व भी समाज सेवी सुरेन्द्र साहू को कोरोना काल लाकडाउन में बुजुर्गो लोगों की सेवा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने हेतु अनेक सामाजिक संगठनों ने पुरूस्कार प्रदान किया है।आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंह देव ने अनेक सामाजिक संगठनों,हास्पिटल संचालकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स का सम्मान प्रदान किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रेडक्रास सोसायटी सरगुजा द्वारा आयोजित किया गया था।