मुकेश कुमार (आईबीएन 24न्युज)
आज 27/08/23 रविवार को प्रवसीय विधायक सम्मेलन में धनबाद झारखंड से आए विधायक राज सिन्हा जी ने सभी लखनपुर मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ के सभी पाधिकारी एवम कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक लटोरी में किया। उनके साथ प्रवास में भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता प्रशांत शंकर त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष लखनपुर दिनेश साहू राजेंद्र जयसवाल एवम कई बड़े नेता उपस्थित रहे । कार्यक्रम लहपटरा में आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ राज सिन्हा की मौजूदगी में किया गया उसके पश्चात् लखनपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के यहां लखनपुर के वरिष्ट जन एवम सभी पार्षद के साथ बैठक आहूत की गए । जिसमे सुरेश साहू ने भाजपा अंबिकापुर विधानसभा प्रत्यासी राजेश अग्रवाल के ऊपर भरोसा दिखाते हुए बात उठाई जिसमे सभी लखनपुर के वरिष्ठजन सहयोग करें। उसके बाद लटोरी के लिए प्रस्थान किया गया । राज सिन्हा द्वारा विस्तार में सभी पदाधिकारी से परिचय किया गया एवम आगे आने वाले विधानसभा की कैसे तयारी करनी हैं उसकी पूरी रूप रेखा दिखाया । लाभार्थी योजनाओं की पूर्ण जानकारी देकर उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की नाकामयाबी के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया । दिनेश साहू जी ने जमकर कांग्रेस सरकार पे निशाना साधा एवम राजेंद्र जैसवाल ने आभार प्रकट किया । कामेंद्र रजवाड़े ने मंच संचालन किया ।इसके बाद लखनपुर मंडल द्वारा स्मृति चीन राज सिन्हा को भेट किया गया इसके उपरांत पूर्व सरपंच अनुसूचित जनजाति मोर्चा बुधन राम जोधपुर के यह भोजन किया गया । कार्यक्रम में मुनेश्वर रजवाड़े प्रदीप गुप्ता यतेंद्र पांडे लखनपुर मंडल महामंत्री सतनारायण साहू सौरभ अग्रवाल नागेंद्र सिंह महेश्वर रजवाड़े न्नसरत महमूद खान चंदर शेरा मौपाल रजवाड़े कृष्णा रजवाड़े जीतनारायण रजवाड़े सियाराम रजवाड़े गौरीशंकर साहू रामकुमार साहू बोधन राम जयराम रजवाड़े रंजीत दास माखन सिंह प्रभु सिंह एवम अन्य 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।