मुकेश कुमार (आईबीएन 24 न्यूज)
लखनपुर ग्राम जमगला महुआटीकरा वार्ड क्रमांक तीन मे 4माह से हैड पंप खराब होने से ग्रामीण परेशान नही बनी तो करेंगे आंदोलन प्राप्त जानकारी अनुसार पीएचसी विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीण बोल बोल के थक चुके हैं पंचायत में भी समस्या को लेकर चर्चा किया गया था जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम सभा मीटिंग में वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुआ गांव वाले पानी के लिए बहुत परेशान हैं कई किलोमीटर दूर से फिर दूसरे के यहां पानी को मजबूर है लाइट रहता है तो पानी दूसरे के प्राइवेट बोर से मिलता है लाइट नहीं रहता है पानी पीने के लिए लोग तरस रहे हैं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा हो पा रहा है ग्राम पंचायत जमगला महुआ टिकरा का हैंड पंप को खराब हुए 3 महीना से अधिक हो गया है पीएससी विभाग के द्वारा हैंडपंप को खोलकर आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया है और रोज मैकेनिक के द्वारा कहा जाता है कि जल्द ही रिपेयरिंग का कार्य होगा लेकिन आज तक नहीं हो सका कृपया इसे बनवाने का कष्ट करें ग्रामीणों का नाम महेश्वरी प्रमिला हिना कुंती उर्मिला चांदनी यामिनी मानमती हीरामणि उषा रेखा आदि लोग उपस्थित रहे जल्द से जल्द हैंड पंप को बनाने के लिए कहा गया है अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन करेंगे और साथ में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा