जशपुरनगर: जशपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लोखंडी क्षेत्र के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि प्रकृति के सुंदरता से परिपूर्ण सिरकीकोना में मंदिर निर्माण हो उनके आस्था का केंद्र है जहां पूजापाठ के लिए एक मंदिर हो और विधायक श्री भगत ने उनकी मांगों को पूरा करते हुए मंदिर निर्माण कराई और आज सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त पर विधायक श्री विनय भगत ने विधिवत पूजा अर्चना कर ग्रामीणों के साथ बड़ी धूमधाम से मंदिर का शुभारंभ किए साथ ही मंदिर परिसर में चबूतरा की भी शुभारंभ की।

इससे पूर्व भी विधायक श्री भगत करीब 90 मंदिर बना चुके हैं और कई मंदिर निर्माण अभी भी प्रगति पर है बता दें विधायक श्री भगत पूरे जशपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 108 मंदिर निर्माण कराने की प्रण ली है औऱ आज लगभग पूरा होते दिख रहा है। लोखंडी पंचायत के सिरकी कोना महादेव शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए उनकी मौजूदगी में विधायक श्री भगत ने नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण की।

इस अवसर पर करीब 500 से अधिक की संख्या में महिलाएं कलश लेकर भोलेबाबा का नारा लगाकर सिरकीकोना पाठ महादेव शिव मंदिर से अम्बाडाँड़ कलशयात्रा पहुंची विधायक विनय भगत भी कलशयात्रियों के साथ कावंड़ कंधे में लेकर चले अपने साथ विधायक को चलते देख महिलाओं के चेहरों में खुशी साफ झलक रहा था। सभी बोल बम के नारा के साथ अम्बाडाँड़ पहुंचकर जलाभिषेक किया। अम्बा डाँड़ में विधायक श्री भगत इससे पूर्व शिव मंदिर के साथ साथ पेयजल समस्या को दूर करते हुए बोर खनन करवाई है जिससे भक्तों में काफी उत्साह का वातावरण बना है।

