इसे भी पढ़े
चेक पोस्ट में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जाॅंच कर वाहन से संबंधित दस्तावेज को भी चेक किया जा रहा है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा जशपुर-झारखंड बार्डर स्थित भलमंडा ग्राम से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-43 में चेकपोस्ट लगाया गया है, एवं आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्धों की जाॅंच की जा रही है।

पुलिस कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही तो नहीं बरती जा रही है, इसका सरप्राईज चेकिंग बीती देर रात्रि में कलेक्टर जशपुर श्री रवि मित्तल (IAS) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (IPS) द्वारा किया गया। उनके द्वारा चेक पाईंट में लगे पुलिस कर्मचारियों को चेक करने के बाद कर्मचारियों द्वारा वाहन एवं व्यक्तियों के किये जा रहे
जाॅंच के तौर-तरीके देखे गये और उन्हें आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। चेक पोस्ट को अत्यंत संवेदनशील बताते हुये उपस्थित अधि./कर्मचारियों को अत्यंत सजगता से ड्यूटी करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेश देवांगन भी उपस्थित थे।