जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सुलेशा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दक्षिण पारा में पोषण त्यौहार वजन दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे लगभग आसपास के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के 51 बच्चों को कुशल वजन कर बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से पोषण आहार दूध, अंडा, केला समेत विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाया गया ।

इस दौरान कलस्टर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर क्रेसेंशिया टोप्पो, कार्यकर्ता शुशीला यादव, उर्मिला यादव, शिवती यादव, प्रभा यादव, कलावती यादव, सहापति बाई, जोखनी रवि, हेवंती यादव समेत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थीं।

गौरतलब है कि 1 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक वजन त्यौहार का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है । वजन त्यौहार का उद्देश्य जन-जन में कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना, प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना, राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार करना, कुपोषण विषय पर जन जागरूकता लाना, स्थान विशेष , वर्गों में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि और उनके लिए विशेष योजना बना सकेंगें ।
