जशपुर (छत्तीसगढ़) प्रदेश के जशपुर जिले में संतान की लंबी आयु के लिए माताओं ने मंगलवार को कमरछट (हलषष्ठी) का व्रत रखा शहर के पुलिस लाइन ,दरबारी टोली, लक्ष्मी गुढ़ी, पक्कीडाढ़ी सहित अन्य स्थानों पर सुबह से ही महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ लगी रही।
बता दें कि, जहां महिलाओं ने सगरी बनाकर विशेष पूजा-अर्चना कर संतान की सुख समृद्धि व लंबी आयु की कामना की। इस दौरान माताओं ने सगरी (कुंड) में जल डालकर परिक्रमा कर गीत गाए।
तत्पश्चात माताओं द्वारा पसहर चावल, मूंनगा, दूध दही, महुआ, गेहूं, चना सहित 6 प्रकार की भाजी का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर महिलाओं ने शाम को अपना व्रत तोड़ा। इसके अलावा महिलाओं ने अपने घरों में भी विधिवत: पूजा अर्चना कर उपवास रखा।
तत्पश्चात, व्रत रखें महिलाओं को पुरोहितों द्वारा भगवान शिव व माता पार्वती की कथा सुनाकर कमरछट का महत्व बताया गया।
रिपोर्ट – गजाधर पैंकरा