मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल में दो महिलाओं के बीच आपस में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक दूसरे की पिटाई करने वाली महिलाएं आशा कार्यकर्ता बताई जा रही है। जहां एक तरफ दोनों महिलाएं आपस में झगड़ रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ लोग तमाशा देख रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आशा कार्यकर्ता मरीज का इलाज कराने जिला अस्पताल आई हुई थी, जहां मामूली विवाद के बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस बीच किसी ने दोनों महिलाओं के बीच हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में एक आशा कार्यकर्ता दूसरी आशा कार्यकर्ता को लात-घूसों व चप्पलों से पिटाई कर रही है और कोई बीच-बचाव करने नहीं आया। वहीं जिस समय यह पूरा तमाशा हो रहा था, उसे देखने पर तो यही लग रहा है कि जिला अस्पताल का सरकारी सिस्टम फेल है।