जशपुर:- जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन तथा महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 1 सितंबर से 13 सितंबर 20230तक वजन दिवस सह पोषण त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में सोमवार को बगीचा विकास खंड के सन्ना परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत देव डांड आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमे करीब 60 बच्चों का सकुशल वजन किया गया साथ ही सभी बच्चों को पोषण युक्त भोजन भी खिलाया गया ।
देवडाड़ सेक्टर के ग्राम पंचायत देवडांड में वजन त्यौहार एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया वर्तमान में सन्ना परियोजना आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन बड़ी धूमधाम से की जा रही है पहाड़ी कोरवा क्षेत्र में भी हितग्राहियों में जागरूकता नजर आ रही है ।