जशपुरनगर:- विधायक विनय भगत ने कहा कि पहलें आप लोगो को धर्म के नाम पर बांट दिया गया था आप जैसे भोले भाले लोगों के दम पर बीजेपी के विधायक औऱ मंत्री सांसद बनते थे और पद पाते ही ,उन्हें घमण्ड औऱ अहंकार हो जाता था जिसके कारण के बीच जाना ही बन्द कर दिया । किन्तु आप सभी ने मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया औऱ आज आपकी ताकत से मै आप सभी के उन्नति और तरक्की के लिये विधान सभा मे आपकी आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ रहा हूँ यही कारण है कि अब जशपुर विधानसभा के गांव कस्बे टोला पारा में विकास कार्य दिख रहा है और भविष्य में भी दिखेगा अब लोग विधायक को जानने लगें है श्री भगत ने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है आज प्रदेश को पूरे भारत मे मॉडल राज्य के रुप मे जाना पहचाना जा रहा है । श्री भगत द्वारा ग्राम डुमरटोली में ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करते हुए कई विकास कार्य की घोषणा भी की विधायक विनय भगत के द्वारा नृत्य दलों को इनाम स्वरूप नगद राशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम सभा को सम्बोधित करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर सूरज चौरसिया ने नारी शक्ति जिंदाबाद का नारा देते हुये कहा जनता जनार्दन को धन्यवाद देता हूँ कि पैंतीस साल का रिकार्ड तोड़ते हुये आप सभी ने दिल्ली के पढ़े लिखे जागरूक औऱ जुझारू विधायक को जिताया जिसकी वजह से जशपुर विधानसभा के हर गली मोहल्ले टोला पारा में घूम घूम कर हर वर्ग समाज के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर निराकरण कर रहे है
वे जहां भी जाते है कुछ न कुछ देकर ही आते है यही कारण है कि आम जनता विधायक श्री विनय भगत को विकास पुरुष का तमगा देकर सम्मानित कर रहे है मुझे विश्वास है प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी और जशपुर विधायक श्री विनय भगत जी के प्रयास से जशपुर विधानसभा को प्रदेश के मानचित्र पर अलग पहचान मिलेगी
डुमरटोली के सरपंच अमरावती भगत ने विधायक विनय भगत को अपने गांव के समस्या से अवगत कराते हुए कहा की आपसे ही उम्मीद है कि हमारे गांव की समस्या को दूर करेंगे।आप हमारे गांव पधारे आपका हम ग्रामवासी आपको धन्यवाद देते है । कार्यक्रम में जिला महामंत्री एंव जनपद उपाध्यक्ष संजीव भगत ,ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया, बीडीसी अमित महतो,मंगल पांडे,सतीश गुप्ता,प्रतीक सिंह,सरपंच श्रीमती अमरावती भगत, बीडीसी
सुमिता भगत,रंजीत राम,नोहर बुनकर,बनवारी साव,गणेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे