जशपुर:-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पंचम विधानसभा का तेरहवां सत्र को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा से संबंधित प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अपर कलेक्टर श्री आई.एल ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर से उक्त संबंध में जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 942417626, दूरभाष नंबर 07763-223281 व फैक्स नंबर 07763-223460 संपर्क किया जा सकता है। पंचम विधानसभा का तेरहवां सत्र सोमवार 07 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक आहूत किया गया है।