राशन डीलर से राशन नहीं देने के उलहाना देने पर की मारपीट, इलाज के दौरान उपभोक्ता की हुई मौत
कठूमर। थाना क्षेत्र के ग्राम तसई में एक राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री ना देने के उलाहना देने पर एक उपभोक्ता के साथ मारपीट करने के बाद रविवार को हुई मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने कठूमर नगर सड़क मार्ग पर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं राशन डीलर लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर तसई बस स्टैंड पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक चौहान व कठूमर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कठूमर अलवर
रिपोर्टर विनोद सैन