कोंडागांव पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में निवासरत 25 बच्चे सोमवार सुबह खाना खाने के बाद एक अचानक बीमार पड़ गए. बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. समय पर मिले उपचार के बाद अधिकांश बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में जिला अस्पताल में चार बच्चों का उपचार जारी है.
बता दें कि कोंडागांव स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में 137 विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं. सोमवार सुबह इन बच्चों को खाने में करेला और आलू की सब्जी के साथ चावल दिया गया था. छात्रावास अधीक्षक बृजलाल नाग ने बताया कि खाना खाने के बाद एक-एक कर 25 बच्चे बीमार पड़ गए. अधिकांश बच्चे सिरदर्द और बुखार की शिकायत कर रहे थे, वहीं कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. इन बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उपचार के बाद 25 में से 21 बच्चे ठीक हो गए, जिन्हें उनके घर भेज दिया गया, वहीं जिला अस्पताल में अभी भी चार बच्चों का इलाज जारी है, जिनमें कामेश्वर बघेल, बैजन सोरी, दिनेश मरकाम, देवेन्द्र कश्यप शामिल हैं. बच्चों का इलाज कर रहे जिला अस्पताल कोंडागांव में पदस्थ डॉ. राजेश बघेल ने बताया कि मामला फूड पाॅइजनिंग का लग रहा है. बच्चें उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित है. सभी बच्चे की स्थिति ठीक है.