मुकेश कुमार आईबीएन 24न्यूज लखनपुर
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा अंतर्गत विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत तुनगुरी में हॉस्टल एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण ( लागत राशि 1 करोड़ 58 लाख ) के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने किया एवं नृतक दल को सम्मानित किया ।उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर कृपाशंकर गुप्ता , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमित सिंह देव , गप्पू खान , मकसूद हुसैन , सरपंच श्री हाकिम सिंह , मण्डल संयोजक अरविंद गुप्ता , सतीश अग्रवाल , क्षत्रिय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
डॉ प्रीतम राम के द्वारा लगातार लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कई प्रकार के निर्माण कार्य भूमि पूजन किया जा रहा लुण्ड्रा विधानसभा में हॉस्टल हो सीसी रोड आश्रम स्ट्रीट लाइट जैसी अन्य काम ग्राम पंचायतों में उनके द्वारा कराया जा रहा है जो की काफी सराहनीय है
लेकिन आज भी लुण्ड्रा विधानसभा में बहुत जगह पर पक्की सड़क उपलब्ध नहीं है जिसके चलते ग्रामीण लोग को काफी परेशानी होती है विधायक लुण्ड्रा विधानसभा के डॉ प्रीतम राम क्षेत्र में हो रही समस्याओं का जायजा लेकर उनका निराकरण करने का प्रयास की जानी चाहिए