मुकेश कुमार आईबीएन 24न्यूज
लखनपुर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाइनल मुकाबला किया गया, इस डांस प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला को कुंवरपुर जाने माने हस्ती मोती लाल विश्वकर्मा,संतोषी विश्वकर्मा, यस व नेहा विश्वकर्मा के नेतृत्व में डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित करवाया गया,जिसमें अपने गांव कुंवरपुर सहित नावापारा,लखनपुर, कोरबा,झाबर व आसपास के गांव के प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लगभग 40 प्रतिभागी डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए थे,वही गांव के सरपंच प्रतिनिधि चमन सिंह पैकरा के द्वारा प्रत्येक गाने पर डांस करने वाले प्रतिभागी को₹100 का इनाम दिया जा रहा था, वही रितेश विश्वकर्मा के द्वारा ₹50 के इनाम दिया जा रहा था, तथा सांई कंट्रक्शन महेश नायर के द्वारा कई प्रतिभागियों को इनमो का बौछार कर दिया गया। इस दौरान प्रथम आने वाले प्रतिभागी को मोती संतोषी विश्वकर्मा के द्वारा 5000 नगद वह शील्ड देकर सम्मानित किया गया वही दूसरा स्थान आने वाले को दो हजार 5 सौ रुपए वह शील्ड देकर सम्मानित किया गया, तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹1000 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान प्रथम स्थान आने वाले प्रतिभागी पुष्पा सिंह पैकरा, रहे दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी लखनपुर डांस ग्रुप रहे, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी नेहा किरण हुए, इस दौरान विश्वकर्मा समिति के सदस्य मोती लाल विश्वकर्मा, बृजनारायण विश्वकर्मा, मदन लाल विश्वकर्मा, जगसाय विश्वकर्मा, माखन लाल विश्वकर्मा, रितेश विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, दशरथ विश्वकर्मा, तीजू विश्वकर्मा, ननकु, पंचम, दीपनारायण, सुखू, शिवव्रत, छत्रपाल, संतोषी,सरस्वती, संध्या, नेहा, सविता, यस, किरण, सहित अन्य विश्वकर्मा समिति के सदस्य उपस्थित रहे व महेश नायर,चमन सिंह पैकरा, तुलेश्वर चमन कृष्णा पैकरा,रामजतन , रामरतन, सलमान, चंद्रिका,सर्मोध, कृपाल,भोला, गांगा राम, सतनारायण ,दूधनाथ, सुमन, सितेष राम सहित हजारों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।