मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
आज दिनांक 24/9/2023 को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात का 105वा संस्करण कार्यक्रम के जरिए पूरे देश वासियों से संवाद किया जिसमे लखनपुर मंडल द्वारा राजेश अग्रवाल के कार्यालय में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ एवम नगर वासियों द्वारा सुना गया । बता दे की लखनपुर मंडल के विभिन्न शक्तिकेंद्रो जैसे की बिनकारा अंधला कोरजा एवम अन्य सभी बूथ में भी प्रभारी द्वारा सभी ग्रामीण एवम कार्यकर्ताओ के साथ बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम को सुना गया । श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश वासियों को सफल आयोजन चंद्रयान 3, जी 20 समिट, महिला आरक्षण बिल, विश्वकर्मा योजना नए संसद भवन बनने एवम अन्य भारत के अनेकों योजनाओं की सफलता का बधाई और शुभकामनाएं दिया । कई आत्मनिर्भर भारत के नए योगवान महिला एवम पुरुष का हौसला बढ़ाया । श्री मोदी ने देशवासियों से निवेदन किया 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाने जिसमे विशेष रूप से नदी नाले सरोवर आस पास की सभी जगह को सफाई करने आग्रह किया साथ ही सभी को आगे आने वाले सभी त्योहारों की बधाई दी और निवेदन किया की लोकल एवम छोटे व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा खरीदी करे । कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सतनारायण साहू, प्रदीप गुप्ता, यतेंद्र पांडे, दिनेश बारी, सौरभ अग्रवाल, लक्ष्मण साहू, तबरेज खान, साहदुल खान, एवम नगर वासी उपस्थित रहे।