जॉब न्यूज डेस्क :- आईटीआई पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई ट्रेंड अपरेंटिस के खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
योग्य और इच्छुकअभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 20 सितंबर 2023 से स्वीकार किए जा रहे हैं. कुल 484 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कैंडिडेट्स निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
⭕इन पदों पर होंगी भर्तियां
▪️ईएम- 190 पद
▪️इलेक्ट्रीशियन-80 पद
▪️फिटर-80 पद
▪️आर एंड एसी-20 पद
▪️टर्नर -20 पद
▪️मशीनिस्ट -15
▪️मशीनिस्ट -15 पद
▪️कोपा-40 पद
▪️वेल्डर- 25 पद
▪️कोपा-40 पद
▪️वेल्डर-25
▪️पेंटर-4 पद
⭕कौन कर सकता है अप्लाई ?
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
⭕ऐसे करें आवेदन
▪️उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
▪️यहां रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरें.
▪️अब ecil.co.in पर जाकर आवेदन करें.
▪️सभी विवरण दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
⭕कैसे होगा चयन
अपरेंटिस के पदों पर चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बिना परीक्षा के जरिए किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का आयोजन 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा. कोपा, वेल्डर और पेंटर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को हर माह 7700 रुपए और अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को हर माह 8050 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा. अपरेंटिस प्रशिक्षक की शुरुआत 1 नवंबर 2023 से होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा