बगीचा:-अवकाश के दिनों में स्कूली बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ जीवन जीने के कौशल भी सीख रहे हैं. जिसमें मोटर सायकल रिपेयर,मिट्टी के घड़ा बनाना, होटल मैनेजमेंट व बागवानी का काम सिखाया जा रहा है.
ब्लॉक के सरईपानी संकुल के अंतर्गत मिडिल स्कूल सरईपानी, महुवाडीह व ढोढरअम्बा के टीचर यह अनूठी पहल ग्रामीणों के सहयोग से कर रहे हैं. मिडिल स्कूल सरईपानी के हेडमास्टर कहते हैं, कि स्टूडेंट को वह टीचिंग देने के साथ मोटर सायकल बनाना, बांस से कई तरह की सामग्री बनाना और बागवानी के साथ कई कारीगिरी सीखा रहे हैं. जो निश्चित रूप से भविष्य में बच्चों के काम आएगा.
मिडिल स्कूल महुवाडीह की छात्रा सरिता कहती हैं
की समीप के होटल में जाकर उन्होंने आज समोसा बनाना सीखा है . टीचर के साथ गांव की रितु गुप्ता ने सभी बच्चों को होटल मैनेजमेंट के साथ कई तरह का पकवान बनाना सिखाया है.
बहरहाल टीचरों के इस नवाचार से बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है.