जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायतों में 15 वित्त आयोग अंतर्गत राशि का भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें पूर्व में सुर्खियों में रही।इसी कड़ी में एक ताजा मामला मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेमरदर्री में सामने आया है जहां पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के प्रावधानों के विपरीत जाकर सरपंच श्रीमती अमशिया भानु ने अपने भतीजे सत्यम भानु के नाम पर 814105एवं संगीता कौशिक सचिव ने अपने शिक्षक पति दीपक दास कौशिक के खाते में राशि अंतरित किया जिसकी लिखित शिकायत जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता पावले एवं ग्राम वासियों ने जनपद पंचायत सीईओ ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही एवं जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर
15वे वित्त आयोग की राशि के बंदरबाट का आरोप लगाते हुए उक्त मद से कराए गए कार्यो का जांच एवम भौतिक सत्यापन करने की मांग की हैतथा दोषी पाए जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्यवाही की मांग भी की है।
श्रीमती ममता पवाले ने सरपंच पति एवम सरपंच पद पर बने रहने के लिए धन बल के प्रयोग के साथ दलबदल का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है।
इसके साथ ही ग्राम वासियो ने सरपंच एवम सरपंच पति पर ये भी आरोप लगाया है कि विगत 2017 से स्वीकृत आवास आधे अधूरे लेंटर लेबल तक गुणवत्ता हीन कार्य करा कर छोड़ दिया है जिससे लोगो को परेशानी हो रही और ग्रामवासियों द्वारा शौचालय निर्माण में भी भारी अनियमितता की शिकायत की है।
इनके नाम से राशि अंतरित
सत्यम भानु टेंट 8लाख़14हजार1सौ रूपए
चुन्नीलाल एजेंसी 3 लाख बीस हजार नौ सौ रूपए
रेशम दास मानिकपुरी 3 लाख 28 हजार रूपए
रुपये सरपंच प्रतिनिधि दयाराम पाव( कटरा) 6लाख 36 हजारआठ सौ रुपए
गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स 1लाख 77हजार 1सौ रूपए
गायत्री अर्थ मूवर्स 1लाख 20हजार 999रूपए
वीरेंद्र कुमार पुरी 94 हजार 4सौ रूपए
कुल मिलाकर लगभग 27लाख रुपये 15 वे वित्त योजना के तहत 2021-22 के नाम पर निकाला गया है गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- पंचायती
राज अधिनियम की अवहेलना
सरपंच एवमसचिव ने अपने नाते रिश्तेदार को किया लाभान्वित
जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सहित ग्राम वासियों ने की शिकायत
जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायतों में 15 वित्त आयोग अंतर्गत राशि का भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें पूर्व में सुर्खियों में रही।इसी कड़ी में एक ताजा मामला मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेमरदर्री में सामने आया है जहां पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के प्रावधानों के विपरीत जाकर सरपंच श्रीमती अमशिया भानु ने अपने भतीजे सत्यम भानु के नाम पर 814105एवं संगीता कौशिक सचिव ने अपने शिक्षक पति दीपक दास कौशिक के खाते में राशि अंतरित किया जिसकी लिखित शिकायत जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता पावले एवं ग्राम वासियों ने जनपद पंचायत सीईओ ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही एवं जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर
15वे वित्त आयोग की राशि के बंदरबाट का आरोप लगाते हुए उक्त मद से कराए गए कार्यो का जांच एवम भौतिक सत्यापन करने की मांग की हैतथा दोषी पाए जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्यवाही की मांग भी की है।
श्रीमती ममता पवाले ने सरपंच पति एवम सरपंच पद पर बने रहने के लिए धन बल के प्रयोग के साथ दलबदल का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है।
इसके साथ ही ग्राम वासियो ने सरपंच एवम सरपंच पति पर ये भी आरोप लगाया है कि विगत 2017 से स्वीकृत आवास आधे अधूरे लेंटर लेबल तक गुणवत्ता हीन कार्य करा कर छोड़ दिया है जिससे लोगो को परेशानी हो रही और ग्रामवासियों द्वारा शौचालय निर्माण में भी भारी अनियमितता की शिकायत की है।
इनके नाम से राशि अंतरित
सत्यम भानु टेंट 8लाख़14हजार1सौ रूपए
चुन्नीलाल एजेंसी 3 लाख बीस हजार नौ सौ रूपए
रेशम दास मानिकपुरी 3 लाख 28 हजार रूपए
रुपये सरपंच प्रतिनिधि दयाराम पाव( कटरा) 6लाख 36 हजारआठ सौ रुपए
गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स 1लाख 77हजार 1सौ रूपए
गायत्री अर्थ मूवर्स 1लाख 20हजार 999रूपए
वीरेंद्र कुमार पुरी 94 हजार 4सौ
रूपए
कुल मिलाकर लगभग 27लाख रुपये 15 वे वित्त योजना के तहत 2021-22 के नाम पर निकाला गया है।