Post Office की यह स्कीम बनाएगी लखपति :- पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के पास काफी सारी सुरक्षित सेविंग स्कीम हैं ! इनमें हर वर्ग का शख्स निवेश कर सकता है ! पोस्ट ऑफिस के पास ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें पति और पत्नी दोनो ही आसानी से निवेश कर सकते हैं ! यह पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) उनको काफी कम समय में अमीर बना सकती है ! इस स्कीम से पति और पत्नी की हर महीने बंपर कमाई हो सकती है ! ऐसे में हम जानते हैं कि कौन सी स्कीम के क्या फायदे हैं !
Post Office की यह स्कीम बनाएगी लखपति
दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) मंथली सेविंग स्कीम के बारे में, ये एक सरकारी योजना है ! इसमें निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है ! ये स्कीम निवेशकों के बीच में काफी पॉपुलर है ! इसमें जोखिम काफी कम रहता है ! पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही तरह के खाते खोले जा सकते हैं ! इसमें मैक्जिमम 3 लोग एक साथ खाता ओपन कर सकते हैं ! यानि कि पति और पत्नी दोनों मिलकर निवेश कर सकते हैं !
जानें Post Office Monthly Income Scheme खाते की खास बातें
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मंथली सेविंग स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है ! इसके सिंगल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं ! अब आप सोच रहें होंगें कि पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में कितनी इनकम होगी ! तो आपको बता दें अगर आप मंथली 9 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको मंथली 5,500 रुपये मिलते हैं ! वहीं 15 लाख रुपये निवेश करने पर 9,250 रुपये की इनकम होती है !
Post Office की यह स्कीम बनाएगी लखपति
पोस्ट ऑफिस के नियमों के अनुसार अगर कोई अवयस्क पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) खाता खुलवाता हैं तो उसका खाता अभिभावक के द्वारा चलाया जाता है ! इसके साथ में इस खाते को 1 साल के बाद बंद करने करने का प्रावधान होता है ! बहराल तब इस पर 2 फीसदी का चार्ज कटेगा और 3 सालों के बाद पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) खाता बंद करने पर 1 फीसदी का चार्ज काटा जाएगा !
Post Office Monthly Income Scheme में कौन खुलवा सकता है खाता
आपको बता दें पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में एक अकेला वयस्क खाता ओपन करा सकता है ! वहीं ज्वाइंट खाता मैक्जिमम 3 वयस्क लोग खोल सकते हैं ! इसके अलावा नाबालिक और मानसिक रूप से विकृत लोगों का खाता अभिभावक के द्वारा खोला जाता है और वही इसे हैंडल करते हैं ! 10 साल से ज्यादा का नाबालिक अपने नाम पर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) खाता खोल सकता है !
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा