जशपुर कुनकुरी:- शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो विनायक साय के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व रेडक्रॉस प्रभारी डॉ रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे के नेतृत्व में महाविद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने जिला चिकित्सालय जशपुर द्वारा दिनांक 27/09/2023 को आयोजित रक्तदान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के लिए महाविद्यालय के अतिथी प्राध्यापक हेमप्रकाश सिन्हा ने भी रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री राजू राज कुजूर का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।कुनकुरी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं द्वारा किया गया यह रक्तदान क्षेत्र के मरीजों के जनकल्याण के लिए सरहनीय प्रयास है।