जशपुरनगर: आज जशपुर विधायक विनय भगत जशपुर ब्लाक के लोदाम क्षेत्र के दौरे पर थे जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए जनता से किया वादा निभाते नजर आए।
ग्राम पंचायत लोदाम में नवनिर्मित 30 बिस्तर अस्पताल का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किये साथ ही कूल्डा एवं पोड़ी में सीसी रोड़ की भूमिपूजन कर ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए कार्य की नींव रखे वहीं बेगाटोली में चबूतरा निर्माण की भूमिपूजन की। वहीं विधायक विनय भगत बरगांव पंचायत के सेंदरीटोली एवं ग्राम झोलँगा के सरना स्थल में नवनिर्मित देवगुड़ी निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण भी किये। इस तरह विधायक विनय भगत लगातार बचे हुए चुनाव से पूर्व पेंडिंग कार्य को पूरा करते हुए अपना भेंट मुलाकात और लोकार्पण भूमिपूजन कार्य को पूरा कर रहे हैं। ग्रामीण पहली बार अपने बीच विधायक को अपने बीच दिन रात देख कर खुश नजर आ रहे हैं और उनकी समस्या की भी हर रोज समाधान हो रही है।