मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर नगर पंचायत अंजुमन गौसिया कमेटी के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज 28 सितंबर गुरुवार को 10 बजे जुलूस जामा मस्जिद पैलेस रोड से होते हुए पठानपुरा थाना रोड बस स्टैंड होते हुए हर्षोल्लास के साथ नात खवानी व नारा लगाते हुए व दरूद शरीफ पढ़ते हुए बड़े बुजुर्ग व बच्चे रैली में शामिल रहे वह 12:00 मिलाद शरीफ का प्रोग्राम रखा गया था पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर लोगों के द्वारा घरों वह मस्जिदों को लाइट झालर से वह झंडा लगाकर सजाया गया जहां मस्जिद के इमाम अमीरुल कादरी के द्वारा नात खानी व तकरीर किया गया जहां देश के अमन व चन के लिए दुआएं भी मांगी गई वह रात इसा बाद जलसे का प्रोग्राम बाहर से आए हुए मुकरीर असगर मिस्बाही साहब के द्वारा तकरीर किया गया व लंगर का इंतजाम किया गया जहां मुख्य रूप से अंजुमन गौसिया कमेटी के सदर हाजी कयामुद्दीन अंसारी नायब सदर हाफिज शाकिर खजांची समीम खान नैमूल हक कादरी मो समीम नसरत खान साबिर अंसारी नूर आफताब आसिफ नूर शाहबाज खान ईशा खान अल्ताफ इनायत सिराज साहिल आसिफ खान व अन्य मुस्लिम समाज के लोग व सदस्य उपस्थित रहे