मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर — नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में मनाया जाने वाला गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनन्त चतुर्दशी को विध्नहर्ता श्री गणेश माता ऋद्धि सिद्धि के प्रतिमाओं का विसर्जन डीजे साउण्ड सिस्टम पर थिरकते एवं आतिशबाजी करते हुए किया गया। नगर लखनपुर के झिनपुरीपारा, भूईया पारा, साप्ताहिक बाजार, कुंवरपुर ,अधला, बेलदगी, कोसगा , लटोरी जमगला तराज़ू बंधा कटिन्दा भरतपुर गोरता सहित आसपास गांवों में प्रतिमाओ को बिदाई दी गई। धूमधाम के साथ प्रतिमाओ का विसर्जन हुआ । मूर्तियों को विसर्जित करने में बच्चे महिला पुरुष बुजुर्गों की भीड़ नजर आया। नगर के देवी सागर देवतालाब के अलावा नदी जलसरोवरो में प्रतिमा विसर्जित किये गये।इस मौके पर भंडारे का आयोजन कर काफिले में शामिल भक्त जनों को खीर पुड़ी लड्डू बूंदी प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।
गणेशोत्सव के दौरान लखनपुर के गणेश पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी हुआ। प्रतिभागी बच्चों ने खूब सूरत भक्ति गीत नृत्य का प्रदर्शन किया उनके उत्साह वर्धन के लिए कमेटी द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
लखनपुर नगर ही नहीं अपितु गांवों में भी श्रीगणेश के भक्त भक्ति के नशे में डूबे रहे। विध्नहर्ता के भक्ति में लीन रहा सारा वातावरण भक्तिमय बना रहा।