जशपुरनगर- महाशिवरात्रि के पावन उत्सव पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं मै ईश्वर से कामना करता हूँ कि मानव जीवन का कल्याण हो जशपुर दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति और तरक्की करें –उक्त बात जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत महाशिवरात्रि उत्सव पर शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बीजली टोली सेंटर में कही ।
विधायक श्री विनय भगत ने कहा आपके सेंटर में आने से मुझे आत्मिक सुख और शान्ति की अनुभूति होती है ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनें विश्वभर में मानव जीवन के सुख समवृद्धि और सच्चे मार्ग में चलने की प्रेरणा दे रही हैं यही कारण है कि इस संस्थान से हजारों लाखों की संख्या में लोग जुड़ते चले जा रहे है । महाशिवरात्रि के पावन उत्सव पर विधायक श्री विनय भगत,अध्यक्ष ब्लॉक कॉंग्रेस सूरज चौरसिया,ब्रह्माकुमारी की बहन बी.के.नीलम जी,बहन शकुन्तला जी,बहन रखमणी जी,बहन संगीता जी,एवम सभी भाई बहन व गणमान्य नागरिकगण द्वारा शिव ध्वजा रोहण किया गया । साथ ही केक काटकर खुशी मनाई गई उक्त अवसर पर विधायक विनय भगत जी एंव ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया को सम्मानित किया गया ।