फॉरेस्ट विभाग के वन कर्मियों के द्वारा हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भगाने में कामयाबी हासिल नहीं हुई अब ग्रामीणों के हित के लिए अहम कदम उठाना चाहिए फॉरेस्ट विभाग के वन अधिकारियों को
मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर – वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल कर रहा है विचरण ग्रामीण रतजगा करने को है मजबूर।
प्राप्त जानकारी अनुसार उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत 11 हाथियों का दल 25 दिनों से डेरा जमाए हुए हैं।
इसी बीच उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुमडेवा में एक व्यक्ति को हाथियों ने कुचल दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त और गांव वाले डर से जंगल की ओर नही जा रहे हैं,
वही अभी दो दिनों से नदी पार कर लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिपंगी और पोड़ी ग्राम में शाम होते ही आ जाते है और कई ग्रामीणों के फसल को नुकसान कर रहे हैं जैसे नारायण सिंह पिता केंदा,जीतराम पिता सुंदर सिंह के धान और सीता पिता मनियार, जयराम पिता मनियार धंसी पिता सीताराम के मक्के की फसल को काफी ज्यादा नुकसान किए हैं तो वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है, और ग्रामीणों में फसल की नुकसान की चिंता सता रही है तो वही रातों को रतजगा करने को मजबूर है, वन अमला द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है और हाथी विचरण क्षेत्र को बैरिकेड कर बंद कर दिया जाता है और दोनो वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा मुनादी करा कर हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही हैं ।