..
कठूमर।जैन समाज कठूमर द्वारा क्षमावाणी पर्व के मौके पर शनिवार को कठूमर कस्बे में श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई।
इस मौके पर श्री जी की जगह जगह आरती उतारी गई। रथयात्रा के समापन पर दोनों जैन मंदिरों में भगवान का अभिषेक किया गया। और लोगों द्वारा सामूहिक रूप से एक दूसरे से गलतियों के लिए क्षमा मांगी गई। इस दौरान समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे।
जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश सौंख व मंत्री नरेश बैनाडा ने बताया कि आदिनाथ जैन मंदिर से शाम चार बजे भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ प्रारंभ हुई। इससे पूर्व रथ के खवासी व सारथी द्वारा पूजा अर्चना के साथ भगवान को रथ में विराजमान किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वजवाहक घुड़सवार चल रहा था। शोभायात्रा के दौरान ऐजी कुंडलपुर के बीच अकेलों खेले महावीरा,पंखुडा आदि सुमधुर भजनों पर उत्साही महिलाए नृत्य कर रही थी, जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी की आरती की गईं।
शोभायात्रा मुख्य बाजार, अहिंसा सर्किल, अम्बेडकर पार्क होती हुई पारसनाथ जैन मंदिर पहुंची। जहां भगवान का कलशाभिषेक किया गया। बाद में आदिनाथ जैन मंदिर में भी भगवान का कलशाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने क्षमावाणी पर्व का महत्व बताते हुए सभी से क्षमा मांगी। और लोगों ने घर घर जाकर भी क्षमा मांगी। इस मौके पर समाज के अनेक वरिष्ठ जन भी मौजूद थे।
इससे पूर्व मिल्की जैन के नेतृत्व में छोटे बच्चों की सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें सानिध्य, वंदित, अंश, पीहू, सौम्या, रिषभ, पंथ, कुंणित ,ईशिका आदि की प्रस्तुति को सराहा गया।