मुस्लिम समाज पेण्ड्रा का संगठनात्मक विस्तार करने के लिये मुस्लिम सामुदायिक भवन पेण्ड्रा में बैठक आहूत की गई जिसमें शहर पेण्ड्रा के मुस्लिम भाइयों ने काफी तादाद में हिस्सा लिया औऱ अपनी- अपनी बात रखी।
बैठक की शुरुवात हाफिज फजलुर्रहमान साहब ने कुरआन पाक की तिलावत करके किया..तत्पश्चात रिटायर्ड फूड ऑफिसर हाजी ख्वाजा खिज्र अहमद साहब ने मुस्लिम समाज की जरूरतों और मश्लो पर बहुत ही खूबसूरती के साथ अपनी बात रखा..इसके बाद उपस्थित सभी लोगो ने मुस्लिम समाज की जरूरतों और नेक उद्देश्यों पर अपनी अपनी राय रखी।
मुस्लिम समाज पेण्ड्रा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष हेतु जनाब हाजी मो.शहाबुद्दीन साहब, उपाध्यक्ष हाजी.के.के.अहमद व अब्दुल हबीब (कटैया मिस्त्री) सचिव शहबान खान,कोषाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी, मीडिया प्रभारी मो.फारुख ( गामा भाई) एवं खुर्सीद आलम कुरैशी का चयन किया गया है।
संरक्षक- मास्टर इकबाल मंसूरी,अशरफ अली
मुस्लिम समाज के इस नेक उद्देश्य में कार्यकारिणी के रूप में जनाब तावीज खान,हसन खान,मो.अनवर ( शहंशाह)सलमान कुरैशी,अशफाक मंसूरी, मो.परवेज अंसारी,अफजल अली इराकी,फिरोज खान,नुरुल हक,मो.फैज अशरफी,खुर्शीद आलम,अब्दुल सलाम अंसारी,मोहसिन खान(लक्की)अब्दुल रशीद को सर्वसम्मति से चुना गया है।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से शाहिद राईंन,हाफिज फजलुर्रहमान, मो.उजैर, हुसैन खान,फारुख मंसूरी, फहीम मोमिन,अब्दुल अलीम,शमशीर कुरैशी,मुजाहिद राईंन,शफीक मंसूरी,अब्दुल रहीम,सद्दाम हुसैन,मोइनुल इस्लाम,सुल्तान,आरिफ खान,गुलशन खान,आदिल,इकबाल,सफीक राईंन,अब्दुल नईम खान, मो फरीद,यूनुस कुरैशी,असलम, नईम राईंन, जाफर अली,एजाज कुरैशी, इमरान खान,अब्दुल हमीद व भारी तादाद में मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया।