GPM:- वैसे तो सरकार लोगों की मूल भूत सुविधाओं के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर रही है इस पर कार्य भी चालू है ।
आपको बता दें कि बसंतपुर से भाड़ी की सड़क करोड़ों की लागत पर अभी कुछ ही दिन हुआ है की शासन प्रशासन का पोल खुलना प्रारंभ हो गया. सड़क में जगह-जगह गड्ढे रोड उखड़ा हुआ गिट्टी कहीं फेक रहा है लोग गिर रहे हैं लोगों के घर में धूल घुस रहा है जिससे लोग को खाना खाने में भी बहुत दिक्कत होती है यहां तक की भोजन में भी धूल पहुंच जाता है. रोड किनारे बसे लोग वह रोड में चलने वाले लोग रज धूल स्नान करते हैं. रोड में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं की ट्रक के चक्का भी घुस जाएतो पता नहीं चलता जिससे छोटी गाड़ियों को कभी भी खतरा होने का डर बना हुवा है. pwd जीपीएम के द्वारा ठेकेदार के मार्फ़त बनवाया गया यह रोड भ्रस्टाचार का भेट चढ़ गया है.
जिस रोड में शासन के नुमाइंदे व मरवाही विधायक बार बार गुजरते है परन्तु कोई खुली आँख से देखने वाला आज तक मिला. pwd व ठेकेदार की मिलीभगत से रोड का रकम करोडो में निकाल कर रफा दफा कर दिया गया और रोड नुमा आकार बना कर छोड़ दिया गया जिसकी खामियाजा आम जनता भुगत रही है. इस रोड में अनुपात हीन मेटेरियल डाला गया और ठेकेदार रफू चक्कर फिर इसे देखने वाला और बोलने वाला कौन कोई नहीं. जनता आखिर करे तो क्या करे यह बड़ी बिडंबना है